Saturday, September 26, 2009

मेरा जन्मदिन

25 सितम्बर 09
आज मेरा जन्मदिन है. मैं सब बच्चों को टीचर्स को टोफियां बांट रही हूँ. हेमा पांडे मेम के पास पहुँची और टोफी का डिब्बा आगे बढाया तो वे बोली,
हांफ क्यों रही हो ? बताओ ! अरे बताओ !
क्या काम है ?
मेम टोफी.
तुम्हारा नाम क्या है ?
सम्यक !
संभव कहीं तुम्हारी बहन तो नहीं है. हाँ! नाम से ही पता चलता है. है कि नहीं.
हाँ.
क्या खाओगी रात को ?
छोले भटूरे.
टाफी का पूरा डिब्बा ले लूं?
यस मेम !
एक टाफी लेकर फिर बोली, बस इतनी ही लूं ?
नो मेम दो ले लिजिये.
अभी तो बोल रही थी, पूरा डिब्बा ले लो, अभी कह रही है दो लो.
गाड ब्लेस यू का मतलब पता है ?
यस !
क्या होता है ? तुम्हारे कपडे बहुत अच्छे हैं. गुदगुदे गुदगुदे से. छोडने का मन नहीं कर रहा.
अच्छा चले जाओ. गाड ब्लेस यू.

3 comments:

  1. How funny you and your teacher are!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
    belated happy birthday

    ReplyDelete
  2. आज पता चला सब बेटियां एक सी होती हैं. हंसती, खिलखिलाती, मुस्कराती. मेरी बेटी का बर्थ डे भी 11 सितंबर को था. एक हफ्ते पहले से काउंट करने लगती है दिन. कुछ खास नही करती वो उस दिन. उसकी ताई जी चाकलेट का डिब्बा भिजवा देती हैं. कुछ रिलेटिव्स और दोस्तों के फोन आते हैं. शाम को नई ड्रेस पहन लेती है. छोला-भटूरा, या चाउमीन और स्वीटडिश में गुलाब जामुन या आइस्क्रीम आती है, उसे पप्पी लेता हूं और मन जाता है बर्थ डे. मैं उस दिन छुट्टïी लेता हूं. उसके लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं. मैं भी उसे उस दिन बिल्कुल नहीं डाटता. पढऩे को भी नहीं कहता. सम्यक बताओ इससे अच्छा बर्थ डे हो सकता है भला. पता होता तो मैं भी तुम्हें विश करता 25 को. कोई बात नहीं देर से ही सही हैप्पी बर्थ डे. खूब पढ़ो, मम्मी-पापा की रानी बेटी बनो.

    ReplyDelete
  3. तो तुमने भी नाम के आगे e लगा लिया। जानती हो 'ई' कुंडलिनी शक्ति का प्रतीक होती है और यदि शक्ति 'सम्यक' हो जाय तो मनुष्य का 'महावीर' होना 'सम्भव' हो जाता है.....बड़ी बात कह दी क्या ? कोई बात नहीं। नचिकेता बच्चा ही था जब उसने यमराज की क्लास ले ली थी।
    जन्मदिन की बधाइयाँ।
    बाद में ही सही।

    ReplyDelete